गोपालगंज:जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के पास से उत्पाद विभाग के टीम ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक हरियाणा नंबर प्लेट की ट्रक को जब्त किया. बताया जा रहा है कि सील किए गए ट्रक की तालाशी में 250 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है. ट्रक के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से दो तस्करों की गिरफ्तारी भी की है. पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गोपालगंज में 25 लाख से ज्यादा की विदेशी शराब जब्त
उत्पाद विभाग की नियमित वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर हरियाणा राज्य की नंबर प्लेट वाली एशियन पेंट लदी एक ट्रक की तलाशी में 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
रोहतक मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था अवैध शराब
बता दें कि उत्पाद विभाग की नियमित वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर हरियाणा राज्य की नंबर प्लेट वाली एशियन पेंट लदी एक ट्रक की तलाशी में 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोहतक जिला निवासी स्व. बलवान पुत्र सतपाल और स्व. महेंद्र पुत्र संदीप के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब हरियाणा के रोहतक से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था.
तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जाती है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर पकड़े गए तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद हो रहे हैं. उत्पाद विभाग लगातार तस्करों के मंसूबे पर लगातार पानी फेरने का काम कर रही है.