गोपालगंज:कुचायकोट बीडीओ वैभव शुक्ला लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपने हाथों में डंडा लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों पर बीडीओ ने सख्ती दिखाई. इसके साथ ही गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर लॉकडाउन का पालन कराया. इसके अलावे उन्होंने 23 दुकानों को सील किया.
ये भी पढ़ें-लखीसरायः लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस ने दुकानदार को पीटा, विरोध में सड़क जाम
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
दरअसल कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा और कुचायकोट बाजारों में बीडीओ और कुचायकोट पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई. इस दौरान बीडीओ ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले 23 दुकानों को पकड़ा कर उसे सील कर दिया. जिसमें कपड़ा, ज्वेलरी शॉप और जूता चप्पल के दुकान शामिल है.
23 दुकानें की गई सील
सरकार की ओर से इन दुकानों को खोलने के लिए किसी तरह का निर्देश प्राप्त नहीं है. उसके बावजूद भी सासामुसा और कुचायकोट बाजार में कई लोग दुकान खोलकर उसका संचालन कर रहे थे. इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो बीडीओ के नेतृत्व में इसका जांच अभियान चलाया गया. जिसमें 23 दुकान ऐसे पाए गए जिनको खोलने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. इसके बावजूद भी यह दुकाने चलाई जा रही थी.