बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन को छोड़ने गए 22 वर्षीय युवक की हत्या, बंद पड़े कोल्ड स्टोर के पीछे मिला शव - कुचायकोट थाना क्षेत्र का है मामला

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव बंद पड़े कोल्ड स्टोर के पीछे मिला. बताया जा रहा है कि युवक अपने बहन को छोड़ने गया था और रविवार से लापता था.

बहन को छोड़ने गए 22 बर्षीय युवक की हत्या.
बहन को छोड़ने गए 22 बर्षीय युवक की हत्या.

By

Published : Jun 29, 2020, 10:54 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल खाड़ गांव के रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक बृजेश यादव की हत्या कर दी गई. बृजेश का शव NH-28 के बगल में एक बंद पड़े कोल्ड स्टोर के पीछे मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक अपने बहन को छोड़ने गया था और रविवार से लापता था.

मृतक के परिजनों ने किया NH-28 जाम
घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक बृजेश यादव अपने बहन को छोड़ने मांझा थाना के धामापकड़ गया हुआ था. वापस आने के दौरान वह लापता हो गया था. दूसरे दिन सोमवार को उसका शव कुचायकोट थाने के चकशहन NH-28 के पास एक बंद पड़े कोल्ड स्टोर के पीछे मिला. उधर बृजेश की मौत की खबर मिलते ही परिजन संग ग्रामीण उग्र होकर NH-28 पर युवक का शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.

डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन देकर खुलवाया जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी नरेश पासवान घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों से बात कर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने को राजी हुए. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि कुछ जमीनी विवाद था, जिसके वजह से मेरे भाई की हत्या की गई है. साथ ही उसने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details