गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक व्यवसायी से धमकी वाला पत्र के जरिए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग (Criminals Fired for Extortion in Gopalganj) की गई है. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. धमकी भरा जो पत्र भेजा गया है, उसपर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Gangster Lawrence Bishnoi Group) का नाम लिखा गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें-VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..
पुलिस के मुताबिक, गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के व्यवसायी सोनू कुमार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. बताया जाता है कि व्यवसायी बुधवार की दोपहर अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे. फायरिंग किये जाने से व्यवसायी का परिवार दहशत में आ गया.
अपराधियों के जाने के बाद दरवाजे पर एक पत्र फेंका हुआ मिला. पत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, तिहाड़ जेल, दिल्ली का नाम लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि हमारे बारे में गुगल, यूट्यूब सर्च कर पताकर लेना कि हम कौन हैं. पत्र के माध्यम से 20 लाख रुपये की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
''हमारे बारे में यूट्यूब, गुगल पर सर्च कर लेना. हमारे बारे में पता लग जाएगा कि हम कौन हैं. 20 लाख रुपये का जुगाड़ करो वरना तुम अपने मौत का जिम्मेदार खुद होगा''- लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, तिहाड़ जेल दिल्ली से खबर भेजा हूं.