बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी

राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गोपालंगज के एक मैरिज हॉल संचालक को धमकी भरा पत्र भेजा गया है. जिसमें 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मैरेज हॉल संचालक से 20 लाख की रंगदारी
मैरेज हॉल संचालक से 20 लाख की रंगदारी

By

Published : Dec 29, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:03 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक व्यवसायी से धमकी वाला पत्र के जरिए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग (Criminals Fired for Extortion in Gopalganj) की गई है. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. धमकी भरा जो पत्र भेजा गया है, उसपर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Gangster Lawrence Bishnoi Group) का नाम लिखा गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..

पुलिस के मुताबिक, गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के व्यवसायी सोनू कुमार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. बताया जाता है कि व्यवसायी बुधवार की दोपहर अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे. फायरिंग किये जाने से व्यवसायी का परिवार दहशत में आ गया.

मैरेज हॉल संचालक से 20 लाख की रंगदारी

अपराधियों के जाने के बाद दरवाजे पर एक पत्र फेंका हुआ मिला. पत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, तिहाड़ जेल, दिल्ली का नाम लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि हमारे बारे में गुगल, यूट्यूब सर्च कर पताकर लेना कि हम कौन हैं. पत्र के माध्यम से 20 लाख रुपये की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

''हमारे बारे में यूट्यूब, गुगल पर सर्च कर लेना. हमारे बारे में पता लग जाएगा कि हम कौन हैं. 20 लाख रुपये का जुगाड़ करो वरना तुम अपने मौत का जिम्मेदार खुद होगा''- लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, तिहाड़ जेल दिल्ली से खबर भेजा हूं.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिले धमकी भरे पत्र में तिहाड़ जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम का जिक्र किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. व्यवसायी से पूछताछ की गई है, जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, गोपालगंज में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमक मिलने से पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details