गोपालगंज:शहर के विवाह भवन परिसर में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कथावाचक स्वामी उपेंद्र पराशर महाराज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक अंजनी कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
राम सबके हैं- स्वामी उपेन्द्र पराशर महाराज
इस आयोजन के मौके पर स्वामी उपेंद्र पराशर महाराज ने कहा कि, 'जिस दिन से अवध में भगवान राम का अवतार हुआ उस दिन से अवध में उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राम सबके हैं. सब में राम बसते हैं. मंदिर निर्माण का कार्यक्रम आम जनमानस का कार्यक्रम है. यह किसी एक संघ या संगठन का कार्यक्रम नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंटरलॉकिंग की वजह से 17-30 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानें ट्रेनों का शेड्यूल
234 पंचायतों में कमेटी का गठन
इस मौके पर संघ संचालक अंजनी कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इसके लिए जिले के सभी पंचायतों में एक कमेटी तैयार की गई है. सभी कमिटी अपने पंचायत में जाकर हर घर से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण सम्पूर्ण निधि कार्यक्रम के माध्यम से राशि एकत्रित करेगी. और यह सम्पूर्ण राशि मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजी जाएगी. पूरे जिले से 20 लाख की राशि भेजने का लक्ष्य रखा गया है और आशा है कि हम अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे.