गोपालगंजःकुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा एनएच-27 पर गुप्त सूचना के आधार एक कार से दस किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
विभिन्न जिलों में होनी थी गांजा की सप्लाई
एसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से मादक पदार्थ लाई जा रही है. उसके बाद एनएच-27 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी क्रम में कार से दस किलो गांजा बरामद हुआ. गांजा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करना था.