बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 5 लोगों पर FIR, शादी समारोह में तमंचे वाला वीडियो हुआ था वायरल - lockdown violation case

कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में शादी समारोह में डांसर दोनों हाथों में तमंचा लेकर नाचने का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : May 17, 2021, 6:39 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:07 PM IST

गोपालगंजःयादवपुर थाना क्षेत्र के जागीरी टोला गांव में शादी समारोह के दौरान नर्तकी के द्वारा दोनों हाथों में तमंचा लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. मनाही के बावजूद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी गई. अब इस मामले में कार्रवाई की गई है.

इस मामले को लेकर गोपालगंज के यादवपुर थाने में 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: तमंचे पर बार बाला से कराया डिस्को, खुलकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

नर्तकी के पास दोनों हाथों में तमंचा
दावा किया जा रहा है कि वीडियो बीते शुक्रवार की रात का है. यादवपुर के जागीरी टोला गांव में नगर थाना क्षेत्र के हिरापकड से बारात आई थी. जहां डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान नर्तकी ने अपने दोनों हाथों में तमंचा लेकर डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वहीं जिस व्यक्ति के हाथ में नर्तकी तमंचा लौटाती है, उसका नाम संजय सिंह बताया जा रहा है, जो बरौली प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उसकी पत्नी जागीरी टोला पंचायत की सरपंच है. वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
बता दें कि कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. डीजे और आर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रमों पर पाबंदी है. लेकिन इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

NOTE: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : May 17, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details