बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: बांध की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे रहेगी निगरानी, 15 टीम रखेगी नजर - Gopalganj News

नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार के नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. गोपालगंज में गंडक नदी उफान पर है और जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन ने बांध की निगरानी बढ़ा दी है. बांध की निगरानी के लिए 15 टीम को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बांध की निगरानी में जुटे कर्मी
बांध की निगरानी में जुटे कर्मी

By

Published : Jul 9, 2023, 12:31 PM IST

बांध की निगरानी में जुटे कर्मी

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखण्ड के पतहरा और विशुनपुर छरकी के निगरानी के लिए 15 टीम को लगाया गया है. ये 15 टीम बांध में होने वाली रेन कट या फिर रिसाव के आलावे किसी तरह की बांध में होने वाली परेशानियों पर नजर रखेंगे. साथ ही बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण तैयारियां भी कर ली गई है. बांध की निगरानी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गंडक में डेंजर जोन से नीचे बह रहा पानी, फिर दहशत में हैं लोग...जानिये क्या है कारण

बांध की निगरानी के लिए 15 टीम तैनात: दरअसल इस संदर्भ जल संसाधन विभाग के एसडीओ ओसामा वारसी ने बताया कि बाढ़ को लेकर हम लोगों ने पूर्व में ही तैयारियां कर ली है. साथ ही बांध में किसी तरह की कोई परेशानी ना उतपन्न हो, उसको लेकर बांध को मजबूत बनाया गया है. 24 घन्टे बांध की निगरानी की जा रही है. इसको लेकर 15 टीम को लगाया गया है. 24 घन्टे शिफ्ट के अनुसार बांध की निगरानी की जा रही है.

सूचना मिलने पर बांध की हो रही मरम्मती: एसडीओ ने बताया कि बांध में किसी तरह कोई भी समस्या होने पर उसे तुरंत उच्चाधिकारीयों को सूचित कर बांध की मरमती की जाती है. उन्होंने बताया की वर्तमान में 26 हजार ईसी बैग मौजूद है. बारिश होने पर अगर बांध में जहां भी रेनकट होते हैं. वहां तत्तकाल इसी बैग के माध्यम से बांध को मजबूत किया जाता है. साथ ही 500 एनसी बैग मौजूद हैं. जिससे नदी की धारा को बांध पर दबाव करने से रोक सके. ताकि कटाव की समस्या ना हो.

"सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निगरानी कर रहे हैं. अभी पानी के लेवल सही है. कोई भी दिक्कत होती है तो अधिकारी को बताते हैं, उसके बाद उसको ठीक किया जाता है. अभी हमलोग दस लोग ड्यूटी पर हैं."- सुरक्षा कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details