गोपालगंज:जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में चार महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
नाली साफ करने को लेकर विवाद
जिले के पकड़ी गांव निवासी नागेंद्र बैठा और संतोष राय के परिवार के बीच काफी पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच नाली साफ करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. यह विवाद गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में एक पक्ष से चार महिलाओं समेत आठ लोग और दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए.