बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः NCC के 11वें संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 10 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग - ग्रुप कमांडर कर्नल पीके सिन्हा

प्रशिक्षण के बाद मिलने वाले ए, बी और सी सर्टिफिकेट के बारे में चर्चा करते हुए ग्रुप कमांडर कर्नल पीके सिन्हा बताया कि इससे सैन्य पुलिस और मिलिट्री में भर्ती होने वाले कैंडिडेटों को काफी मदद मिलेगी.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Dec 18, 2019, 11:02 AM IST

गोपालगंजः जिले के गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में एनसीसी के 11वीं सैनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के कमांडो ऑफिसर एल एस यादव कर रहे हैं. 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को ग्रुप कमांडर कर्नल पीके सिन्हा निरीक्षण के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया.

प्रशिक्षण राष्ट्र निर्माण में उपयोगी
वहां मौजूद कैंडिडेट को संबोधित करते हुए सिन्हा ने बताया कि किस तरह यह प्रशिक्षण शिविर उनके कैरियर और राष्ट्र निर्माण में उपयोगी सिद्ध होगा. प्रशिक्षण के बाद मिलने वाले ए, बी और सी सर्टिफिकेट के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इससे सैन्य पुलिस और मिलिट्री में भर्ती होने वाले कैंडिडेटों को काफी मदद मिलेगी.

ग्रुप कमांडर कर्नल पीके सिन्हा का बयान

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

स्वच्छता अभियान का जिक्र
पीके सिन्हा ने सरकार की स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए सैन्य छात्रों को इसके महत्व और फायदों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश पॉलिथीन मुक्त हो जाएगा तो बहुत सारे प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने फायरिंग रेंज पर जाकर कैंडिडेटों को फायरिंग और इसके तौर-तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details