गोपालगंजः जिले के गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में एनसीसी के 11वीं सैनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के कमांडो ऑफिसर एल एस यादव कर रहे हैं. 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को ग्रुप कमांडर कर्नल पीके सिन्हा निरीक्षण के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया.
प्रशिक्षण राष्ट्र निर्माण में उपयोगी
वहां मौजूद कैंडिडेट को संबोधित करते हुए सिन्हा ने बताया कि किस तरह यह प्रशिक्षण शिविर उनके कैरियर और राष्ट्र निर्माण में उपयोगी सिद्ध होगा. प्रशिक्षण के बाद मिलने वाले ए, बी और सी सर्टिफिकेट के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इससे सैन्य पुलिस और मिलिट्री में भर्ती होने वाले कैंडिडेटों को काफी मदद मिलेगी.