बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः सैनिक स्कूल में मनाया गया 117वां स्थापना दिवस

समारोह के प्रथम सत्र में विविध अंतर विद्यालय गतिविधियां, विज्ञान प्रदर्शनी, कचरे का सर्वोत्तम उपयोग, चित्रकला क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सैनिक स्कूल में मनाया गया 117वां स्थापना दिवस

By

Published : Oct 13, 2019, 12:02 AM IST

गोपालगंज: जिले के सैनिक स्कूल में 117वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें जिला अधिकारी अरशद अजीज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसमें क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इसमें चेन्नई से आए शौर्य चक्र विजेता कर्नल वी शंकर ने क्विज प्रतियोगिता का नेतृत्व किया. कर्नल ने कहा कि यहां के कैडेट और शिक्षक तारीफ के काबिल हैं. उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण और कल्चर बहुत ही अच्छा है. समारोह के प्रथम सत्र में विविध अंतर विद्यालय गतिविधियां, विज्ञान प्रदर्शनी, कचरे का सर्वोत्तम उपयोग, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया.

सैनिक स्कूल में मनाया गया 117वां स्थापना दिवस

विख्यात नृत्यांगना सरिता मिश्रा की प्रस्तुति
समारोह के संध्या कालीन सत्र में विख्यात नृत्यांगना श्रीमती सरिता मिश्रा ने भव्य आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अरशद अजीज ने अपने संबोधन में सभी क्षेत्रों के विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की. उन्होंने छात्रों से बुनियादी मूल्यों को जीवन में अपनाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details