बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: दारोगा ने 110 साल की बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर दिलाया वोट

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में 110 साल की बुजुर्ग महिला को दारोगा ने गोद में उठाकर मतदान कराया. देखिए लोकतंत्र की ये खूबसूरत तस्वीर...

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Sep 29, 2021, 6:01 PM IST

गोपालगंज: बिहार में गांव की सरकार को चुनने के लिए लोगों ने पंचायत चुनाव(Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. गोपालगंज (Gopalganj) जिले के विजयीपुर प्रखण्ड में दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. ऐसे में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करते हुए नजर आए. यहां बुजुर्गों में भी युवाओं जैसा उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ें-जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार

दरअसल, विजयीपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में अपने पोते के साथ पहुंची एक 110 वर्षीय महिला को कुचायकोट थाने के तैनात एक दारोगा ने अपनी गोद में उठाकर वोट दिलवाने के लिए बूथ तक पहुंचाया. दारोगा द्वारा वृद्ध महिला को बूथ तक पहुंचाने की मदद को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि आज महिलाओं का निर्जला व्रत है, बावजूद इसके भारी संख्या में बूथों पर महिलाओं की मौजूदगी देखने को मिली है. वहीं, बूथ पर एक अत्यंत ही बुजुर्ग महिला लालमती देवी जिनकी उम्र लगभग 110 वर्ष है वो मतदान के लिए पहुंची. वो ठीक से चल भी नहीं पा रहीं थी, ऐसे में भी वो वोट देने पहुंची, जो आम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढ़ें-पूर्व MLA की पत्नी ने बनाया सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी का रिकॉर्ड, नॉमिनेशन बाद चुनावी मैदान में उतरीं पानमती देवी

वहीं, डयूटी पर तैनात पदाधिकारी अनिल तिवारी ने उन्हें गोद में उठाकर मतदान केन्द्र में ले जाकर मत का प्रयोग कराया. जिला पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जवान द्वारा एक बुजुर्ग महिला को कंधे पर उठाकर वोट दिलवाया गया है. ये पुलिस पदाधिकारियों का कर्तव्य है और उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है.

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान किया गया. वोटिंग के लिए 9686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में भी मतदान किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details