गोपालगंज :गोपालगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया (11 Arrest In Gopalganj) है. जिसमें दो युवतियां भी शामिल हैं. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस, लूटी गई कार, मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार किये गए लुटेरों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- Loot In Gopalganj: आभूषण दुकान में 10 लाख के गहनों की लूट, CCTV फुटेज आया सामने
विभिन्न जगहों की छापेमारी में 11 गिरफ्तार :दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास NH 27 पर गोरखपुर के रहने वाले बीरेंद्र कुमार सिंह की कार को अपराधियों ने लूट लिया था. इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. यह एसआईटी टीम मामले का उद्भेदन करने के लिए गोपालगंज के अलावे अन्य जिलों में छापेमारी की. इस दौरान 2 युवतियां समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
''दोनों युवती सड़क के किनारे या चिन्हित जगहों पर खड़ी होकर वाहन चलाकों को मोहजाल में या फिर भाड़े पर बुक कर हायर करती थी. इसके बाद चिन्हित जगहों पर पहुंच जाती जहां उसके अन्य साथी मौजूद रहते. जिसके साथ मिलकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया जाता था. फिलहाल गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों महिला के साथ कुछ अपराध कर्मी गोरखपुर से गाड़ी किराए पर लेकर गोपालगंज की तरफ आते थे. चिन्हित जगहों पर बाकी साथी की मदद से गाड़ी को लूट लेते थे.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
चापेमारी में क्या-क्या हुआ बरामद :पुलिस ने इस मामले में लूट की ब्रेजा कार, एक पिस्टल, 2 देसी पिस्टल, 2 कारतूस एक एयरगन, 3 चाकू और 11 मोबाइल के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी.