गोपालगंज: बिहार में कोरोना संक्रमण (COVID-19 INFECTION) के मामलों में भले ही कुछ कमी आई हो लेकिन अभी भी संक्रमण कई नए इलाकों में पांव पसार रहा है. संक्रमण का दायरा अब जेल तक भी पहुंच चुका है. जिले के चनावे जेल के 10 और कैदी संक्रमित पाए गए हैं. सभी संंक्रमितों को आइसोलेट किया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. इधर फिर से संक्रमण के मामले मिलने के बाद अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज जेल में कोरोना 'विस्फोट', दो दिन में 139 कैदी मिले पॉजिटिव
बता दें कि बीते दिनों गोपालगंज जिला स्थितजेल में 139 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा था. हांलाकि इनमें से कई कैदी अब ठीक भी हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंःपटना AIIMS के 5वें तल्ले से कोरोना मरीज ने छलांग लगाकर दी जान
जेल में कैदी बना रहे मास्क
कोरोना को लेकर चनावे मंडलकारा प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. जेल में बंद कैदियों को पंपलेट के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जेल लाए जाने वाले नए महिला व पुरूष कैदियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही जेल में ही कैदी मास्क बना रहे हैं.