बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, 10 लोग घायल - clash between two parties for land

जिले में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Dec 28, 2020, 4:08 AM IST

गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया वार्ड 7 में भूमि विवाद में रविवार को दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी दशरथ राम और पंकज कुमार के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. रविवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. जिसमे दोनों पक्ष से दस लोग घायल हो गए.

देखें रिपोर्ट

सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती
घायलों में एक पक्ष के राहुल कुमार, रीता देवी, शशि रंजन कुमार , सुनीता देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष में अर्चना देवी, राम कुमारी देवी, रूमा कुमारी, धर्म शिला देवी, पंकज कुमार घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details