गोपालगंज:बिहार में बालू माफिया पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग और खनन विभाग ने गोपालगंज जिले के कटेया थाना (Kateya police station) क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान ओवरलोडेड 15 ट्रकों को जब्त किया. जिन पर अवैध रूप से बालू लदे थे. इन ट्रकों से 10 लाख का जुर्माना वसूला (10 lakh Fine collected from overloaded trucks) गया है.
यह भी पढ़ें:होली में खपाने के लिए झारखंड से लायी जा रही थी 5 लाख की शराब, पूरी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
ट्रक छोड़कर फरार हुए ड्राइवर:जानकारी के अनुसार परिवहन और खनन विभाग की टीम ने कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी जमुनहा मुख्य मार्ग पर चेकिंग शुरू की. यहां से 10 ट्रकों को जब्त किया गया. इसके अलावा नगर थाना के बंजारी के पास 5 ट्रको को जब्त किया गया. इन सभी ट्रकों पर ओवरलोडेड बालू लदे थे. टीम को देखते ही कुछ ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गए. इन ट्रकों को स्थानीय थाने भेज दिया गया है. वहीं जब्त ट्रकों से 10 लाख रुपये के जुर्माने की राशि वसूली की गई है.