बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बस से जब्त हुई 1 क्विंटल 27 किलो चांदी, तीन हिरासत में - चांदी की तस्करी

दिल्ली से बस के जरिए लाई जा रही 1 क्विंटल 27 किलो चांदी गोपालगंज जिले के कुचायकोट के बलथरी में जब्त (silver seized from bus) की गई है. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में (three in custody)लेकर पूछताछ कर रही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कुचायकोट के बलथरी में शराब के खिलाफ 24 घंटे जांच अभियान चलता है उसी क्रम में बस की जांच के दौरान ये चांदी जब्त की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2022, 9:01 PM IST

गोपालगंज : दिल्ली से मधुबनी जा रही यमुना नाम की बस की जांच के दौरान 1 क्विंटल 27 किलो चांदी मिली (silver seized from bus)है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में (three in custody) लेकर पूछताछ कर रही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कुचायकोट के बलथरी में शराबबंदी को लेकर 24 घंटे जांच अभियान चलता है उसी क्रम में बस की जांच की गई जिसमें तस्करी के जरिए दिल्ली से लाई जा रही ये चांदी जब्त की गई. वास्तव में ये चांदी के गहने हैं जिन्हें पांच बैग में रखा गया था.

हिरासत में लिए गए तीनों लोग इस चांदी के गहनों का कोई कागजात नहीं पेश कर सके. उन लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ये चांदी आगरा से लाई जा रही थी और छपरा में किसी सर्राफा व्यवसायी के यहां पहुंचाना था.

गोपालगंज में बस से जब्त हुई 1 क्विंटल 27 किलो चांदी

ये भी पढ़ें :- छपरा: जैकेट को बना रखा था तहखाना, वाराणसी से हो रही थी 25 किलो चांदी की तस्करी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के इसी बलथरी चेक पोस्ट पर दो महीने पहले भी 232 किलो चांदी जब्त की गई थी. तब ये चांदी एक लग्जरी कार से मिली थी. 18 मई को बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम तब वाहन जांच कर रही थी. तब कानपुर से दरभंगा जा रही उस कार से चांदी बरामद हुई थी. उस समय भी चांदी बरामदगी के बाद टैक्स चोरी की बात सामने आई थी. अभी उक्त मामले की छानबीन चल ही रही है कि फिर एक बार कुचायकोट पुलिस ने आगरा से बिहार लाई जा रही 127 किलो चांदी जब्त कर ली.

ये भी पढ़ें :- गाजीपुर कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस से 18 किलो चांदी बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details