बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: डाक घर से पैसा निकालने गई महिला का 1.19 लाख रुपये गायब, डाक कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - गोपालगंज में डाक घर

गोपालगंज में डाक घर में पैसा निकालने गई महिला का 1.19 लाख रुपये गायब हो गये. पीड़ित महिला ने इस मामले में स्थानीय थाने में डाक कर्मियों के खिलाफ आवेदन देते हुए पैसा निकलाने का आरोप लगया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

प्रधान डाकघर गोपालगंज
प्रधान डाकघर गोपालगंज

By

Published : Apr 12, 2023, 7:35 PM IST

गोपालगंज प्रधान डाकघर से पैसा गायब

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज प्रधान डाकघर (Gopalganj Head Post Office) में पैसा निकालने पहुंची एक महिला का 1 लाख 19 हजार रुपए अचानक गायब हो गए. पैसे गायब होने के बाद महिला ने बुधवार को स्थानीय थाना ने लिखित आवेदन देकर डाक कर्मियों पर पैसे गायब करने का आरोप लगाया है. वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले का जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- नवादा में बैग काटकर महिला का 50 हजार रुपया उड़ाया, जीविक समूह के लिए मिला था लोन

डाककर्मी पर पैसा चोरी का आरोप: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़ित महिला गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी ममता देवी प्रधान डाकघर गोपालगंज से पैसा निकालने पहुंची थी. जहां महिला ने 1 लाख 19 हजार रुपये निकाल ली. इस बीच उसका पैसा गायब हो गया. पीड़ित महिला ने बताया की कर्मियों द्वारा मुहर लगवाने के लिए दूसरे काउंटर पर भेजा दिया. जब वहां गई तबतक उसका पैसा और पर्स गायब हो गया.

पीड़िता ने थाने में दर्ज करवाया मामला: पीड़िता ने पोस्ट ऑफिस के कर्मियों से शिकायत की, लेकिन पोस्टऑफिस में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण जांच नहीं हो पाया. इसके बाद महिला नगर थाना पहुंची और लिखित शिकायत कर जांच के बाद पैसा बरामदगी के गुहार लगाई है. वहीं इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि ममता देवी गोपालपुर थाना के राजापुर की रहनेवाली हैं. पोस्टऑफिस से पैसा निकाली थी. उसी दौरान पर्स गायब हो गया. नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.

"महिला आई थी और पैसे निकाल कर चली गई. एक घंटा बाद आकार कहती है की मेरा पैसा गायब हो गया. उनका पैसा कहीं और गायब हुआ था और आरोप डाक घर पर लगा रही हैं."- शनवाज रिजवी, पोस्टमास्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details