बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली बार वोट दे रही युवतियों ने कहा- जो करेगा महिलाओं की सुरक्षा, उसी को देंगे वोट - युवा वोटर्स

एक महिला वोटर ने बताया कि वे पहली बार मतदान करेंगी, और वे अन्य महिलाओं को भी इसमें भागीदारी दर्ज कराने को कहेंगी.

बेसब्री से चुनावों का इंतजार

By

Published : Mar 24, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 7:17 AM IST

गयाः चुनावी बिगुल बज चुका है और लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के युवा मतदाता उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिनमें महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भूमिका दर्ज कराएंगी. इसको लेकर गया में महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों का भविष्य तय करने में इस बार युवा मतदाता बड़ी भूमिका अदा करेंगे. एक महिला वोटर ने बताया कि वे पहली बार मतदान करेंगी, और वे अन्य महिलाओं को भी इसमें भागीदारी दर्ज कराने को कहेंगी.

तय हैं इनके एजेंडे

अपने-अपने एजेंडे तय
महिला मतदाताओं का कहना है कि युवा ही देश का भविष्य तय करते हैं. इसलिए देश की कमान सही हाथ में ही सौंपनी चाहिए. महिला वोटर का कहना है कि जो पार्टी या उम्मीदवार अच्छा काम करेगा, वे उसी को मतदान देकर जिताना चाहेंगी.

पहली बार करेंगी मतदान

तब, जब उठे महिला सुरक्षा का सवाल
वहीं गया में महिलाओं का मुद्दा महिला सुरक्षा भी है. उनका कहना है कि नेताओं की लिस्ट में महिला सुरक्षा का मुद्दा शामिल होना चाहिए. साथ ही उसे पूरा भी किया जाए. वे उसी कैंडिडेट को मतदान करेंगी जो महिला सुरक्षा और अन्य मुद्दों को प्राथमिकता दें.

पहली बार वोट करने जा रही युवतियों ने क्या कहा

⦁ लोकसभा चुनाव 2019 का गया लोकसभा क्षेत्र में 11अप्रैल को मतदान होने वाला है.
⦁ गया लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा यानी गया के कुल 10 विधानसभा में से नौ विधानसभा में मतदान होंगे.
⦁ नए मतदाता 11 अप्रैल का आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
⦁ गया जिले में युवा मतदाताओं का लगभग 500000 के आसपास है.


Last Updated : Mar 25, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details