बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी - ईटीवी भारत न्यूज

गया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली (Youth Shot In Gaya) मार दी. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. युवक को देखते ही उस पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गया में युवक को गोली मारी
गया में युवक को गोली मारी

By

Published : Oct 11, 2022, 11:00 PM IST

गया:बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला गया जिला (Crime In Gaya) के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम एक युवक को गोली (Firing In Gaya) मार दी. गोली लगने से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: छपरा में अमेजन ऑफिस से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली

यवक के पैर में लगी गोली:जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरिसर्वे गांव निवासी लालू कुमार को अपराधियों ने गोली मारी दी. गोली युवक के पैर के में लगी. अपराधी युवक की हत्या करने की नीयत से आए थे. संयोग अच्छा रहा कि गोली पैर में लगी. घटना की जानकारी के बाद युवक को घायल अवस्था मे परिजन फतेहपुर सीएचसी ले गए. चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया रेफर कर दिया.

"मुझे फिलहाल इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं है. अभी तक किसी प्रकार की कोई लिखित या मौखिक जानकारी भी नहीं आई है. इस घटना को लेकर चौकीदार के माध्यम से पता लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार की ओर से भी कोई संपर्क नहीं साधा गया है. यदि इस तरह की घटना हुई है, तो इसमें संलिप्त अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे"-श्यामसुंदर पासवान, फतेहपुर थानाध्यक्ष

गोली मारकर फरार हुए बदमाश: इस तरह की घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन दहशत में है. उन्होंने बताया कि वह घर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान गुरिसर्वे गांव के पास पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधी ने उस पर गोली चला दी. हालांकि गोली का निशाना चूका और पैर में गोली लगी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. लोग गोली की आवाज सुनकर इकठ्ठा होने लगे. इससे पहले अपराधी बाइक से भाग निकले. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details