गया: जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट डुमरिया मंदिर के पास रहने वाले 22 वर्षीय उपेंद्र मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि उपेंद्र सोमवार की रात दोस्तों के साथ फल्गु नदी के पास पार्टी का आयोजन किया था. वह देर रात तक घर नहीं लौटा था और अहले सुबह तकरीबन 4 बजे उसके खून से लथपथ शव को उसके दोस्त घर पर लेकर आए.
गया: युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक की गोली मारकर हत्या
गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट मोहल्ला के एक युवक की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. युवक की पहचान डुमरिया मंदिर के पास रहने वाले 22 वर्षीय उपेंद्र मिश्रा के रूप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
दोस्तों का कहना है कि हमलोग पार्टी मनाकर देर रात ब्राह्मणी घाट मंदिर में सो गए थे. इस बीच कुछ लोग आए और उपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि परिजनों के अनुसार उपेंद्र का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते हीं विष्णुपद थाना की पुलिस उपेंद्र के घर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस दोस्तों से कर रही पूछताछ
वहीं स्थानीय निवासी संजय सिन्हा ने कहा कि उपेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ देर रात नदी के पास पार्टी कर रहा था. उसके बाद वे लोग डुमरिया मंदिर में आकर सो गए. अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. उसके दोनों दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है.