गया : बिहार के गया में युवक की हत्या (Youth Murder In Gaya) तब कर दी गई, जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. सड़क किनारे से युवक का शव मिला है. उसके गले-सिर के हिस्सों से काफी खून निकलने के निशान हैं. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान रेबदा गांव के निवासी नंदलाल यादव उर्फ बुगल यादव (40 वर्ष) के रूप में की गई है. धनगाई थाना क्षेत्र के जागरथान में सोमवार को उसका शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें - गया में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, दो लोगों की मौत...एक की हालत नाजुक
बाइक से शादी समारोह में शामिल होने निकला था :ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल यादव अपने घर रेबदा से रविवार की देर शाम को मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में शामिल होने कठौतिया गांव के लिए निकला था. किंतु वह अपने घर नहीं लौटा था. इस बीच सोमवार को उसका शव सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया (Crime In Gaya) है.
परिजनों का आरोप- साजिश के तहत की गई है हत्या :परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस से मांग की गयी है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करते हुए कारवाई की जाए. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस घटना का करण स्पष्ट हो सकेगा. वैसे विभिन्न बिंदुओं पर घटना की जांच चल रही है. फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
''एक युवक का शव मिला है. घटना के कारण पता नहीं चल सके हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण का पता चल सकेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया है. पुलिस घटना की कई बिंदुओं से पड़ताल कर रही है.''- अंगद पासवान, थानाध्यक्ष, धनगाई