बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 साल पहले पिता का हुआ था कत्ल, अब बेटे को मारकर चापाकल से लटकाया - ETV Bihar News

गया में अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला (Crime In Gaya) है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को चापाकल से लटका दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Youth Murder In Gaya
Youth Murder In Gaya

By

Published : Oct 25, 2022, 8:36 PM IST

गया : बिहार के गया में युवक की हत्या कर दी (Youth Murder In Gaya) गई. अपराधियों ने हत्या की वारदात के बाद शव को चापाकल में लटका दिया और फिर फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के खुरार गांव में वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक खुरार गांव का ही है, जिसकी पहचान 40 वर्षीय सुरेश यादव उर्फ लोहा सिंह के रूप में की गई है. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें - गया में महिला के साथ गैंगरेप, 4 दोस्तों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम


अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हुए लोग :वहीं, दूसरी ओर इस घटना को लेकर मृतक के परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो गए, उन्होंने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को काफी देर तक उठने नहीं दिया. वहीं पुलिस को भी इसका विरोध झेलना पड़ा. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोग घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर अड़ गए. लोग तुरंत खोजी कुत्ते की मदद से जांच की मांग कर रहे थे. वहीं वरीय अधिकारियों को भी घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.


शव देखते ही गांव में फैली सनसनी :जानकारी के अनुसार, गांव के सुरेश यादव उर्फ लोहा सिंह का शव देखे जाने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई थी. बेरहमी से हत्या देख लोगों में काफी रोष भी पनपा हुआ था. मृतक सुरेश यादव के गले में रस्सी था. उसके शव को चापाकल के सहारे लटकाया गया था. घटना की जानकारी के बाद खुरार गांव के अलावे आसपास के गांव के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए थे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.


20 वर्ष पहले पिता की भी कर दी गई थी हत्या :हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. लगभग 20 वर्ष पहले सुरेश यादव के पिता की भी हत्या कर दी गई थी. मेडिकल थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.



''सुरेश यादव की मौत हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. आक्रोशित लोग खोजी कुत्ते की मदद से घटना की जांच करने की मांग कर रहे हैं. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल सकेगा. विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है.''- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष मगध मेडिकल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details