गया:जिले में इमामगंज थाना क्षेत्र के ढिबर गांव में प्रेम प्रसंग में लाठी डंडे से पीटकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को गांव के खेंत में फेंक दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के भवंडी पंचायत के ढिबर गांव में एक युवक को पहले लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. फिर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गांव के एक खेत में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को घटनास्थल से बरामद किया. शव बरामदगी की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई. लाश मिलने की खबर पर सैकड़ों लोग बधार में जुटने लगे. मृतक की पहचान ढिबर गांव निवासी जुगेश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है.
पड़ोसी युवक से चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में मृतक की बहन करीना कुमारी ने बताया कि गांव के ही रहने वाला विकाश कुमार के साथ विवाद चल रहा था. मृतक संजीव कुमार का पड़ोसी विकाश कुमार की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल फोन से बात करते थे. इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले आरोपी विकाश कुमार ने संजीव को उठा लेने की धमकी दी थी. सोमवार को आरोपी के घर के पीछे मक्के के खेत से संजीव का शव बरामद हुआ है. करीना ने कहा भईया की हत्या वाले स्थान से एक मोबाइल फोन मिला हैं जो उनके पास से कुछ दिन पहले गायब हुआ था. साथ ही उसी स्थान से एक लाठी और चप्पल भी मिला है. मृतक की बहन ने बताया कि संजीव की हत्या विकाश कुमार के लोगों ने ही की है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों के बयान के अधार पर हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.