गया: बिहार के गया जिले में एक युवक की रॉड से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला जिले के बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत रौशनगंज थाने (Roshanganj Police Station) के फतेहपुर गांव की है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय गीतकार मुन्ना साव (Lyricist Munna Saw) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -'दुर्गा पूजा पर घर आने वाले थे, टिकट हो गया था कन्फर्म.. आतंकियों ने पापा को मार डाला'
घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि मेरे पुत्र को धोखे से दिलीप साव ने घर में बुलाकर रॉड से पीट-पीट कर मार डाला. आरोपी दिलीप साव के घर वालों ने बताया कि मृतक मुन्ना साव देर रात खिड़की को तोड़कर घर में घुस गया था. और दिलीप साव की बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा था. इसी आक्रोश में उसकी हत्या की गई.
हालांकि इस मामले में रौशनगंज पुलिस ने दिलीप साव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस के पूछताछ के दौरान दिलीप साव ने मर्डर की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद किया गया है.
बता दें कि मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. मुन्ना की शादी साल 2008 में नक्सलियों ने करवाई थी, जो प्रेम-विवाह था. हालांकि, मृतक की पत्नी इससे अलग रहती है. बिहार पंचायत चुनाव में मुन्ना साव का गीत भी आया है. उसने फेसबुक पर मुन्ना रितेश गीतकार आईडी बनाया है.
रौशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक मुन्ना साव अपराधिक प्रवृत्ति का था. हालांकि, उसकी रॉड से मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी दिलीप साव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के पिता ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें -वैशाली में डबल मर्डर, पति-पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या