गयाः'खबरदार.. जो मेरी (प्रेमिका का नाम) लिया तो'. यह डॉयलॉग तो आपने फिल्मों में सुना ही होगा, लेकिन गया जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहा एक युवक ने दोस्त के मुंह से अपनी प्रेमिका का नाम सुनते ही आग बबूला हो गया और उसे (Youth Shooted His Friend) गोली मार दी . गोली लगने से दोस्त की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- अपने बच्चों को छोड़ शादी के लिए तैयार नहीं थी विवाहिता, प्रेमी ने कर दी हत्या
मामला गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया बोधगया रिवर साइड रोड स्थित केंदुआ गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक शुक्रवार शाम में साथ बैठकर शराब पी रहे थे. दोनों दोस्त में एक केंदुआ का रहने वाला राजा और दूसरा गोरे था.
बातचीत करते हुए दोनों का विवाद शुरू हो गया. इसी बीच एक राजा ने एक लड़की का जिक्र किया. उसने जिस लड़की का जिक्र किया वह गोरे की गर्लफ्रैंड थी. अपनी प्रेमिका का नाम सुनते ही गोरे आग बबूला हो गया और कमर से पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी. गोली लगने से राजा गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- ससुराल आये दामाद की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गोली चलते ही आरोपी के साथ आसपास के लोग वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद किसी तरह स्थानीय लोग गंभीर हालात में राजा को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.
इधर सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने परिजनों को शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपने की बात कही लेकिन परिजनों ने इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने भी लोगों पर लाठियां भांजी और वहां से भगा दिया. इस घटना में कुछ अन्य लोगों को चोटें भी आई हैं.
इसे भी पढ़ें- शटर काटकर चिकन लॉलीपॉप खाया, कोल्ड ड्रिंक्स से बुझाई प्यास, फिर...
बहरहाल, मगध मेडिकल कॉलेज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गांववालों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाया है. पुलिस पर शक के आधार पर आरोपी को पकड़ने की दबिश बनाई जा रही है. इस घटना के बाद से आरोपी और उसके साथी फरार हैं.