गया:इमामगंज प्रखंड के कोकना गांव निवासी 18 वर्षीय नंदू कुमार की वज्रपात से मौत हो गई. इसके बाद गांव में हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:Lockdown: बिहार में शादियों पर पाबंदी नहीं, लेकिन पहले जान लें यह गाइलाइन
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
बताया जा रहा है कि घटना के समय नंदू घर से थोड़ी दूर पर महुआ के पेड़ के नीचे बनाए गए खलिहान में रखे गेंहूं की फसल का रखवाली कर रहा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह झूलस गया.
यह भी पढ़ें:भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर
इसके बाद ग्रामीण उसे मंझौली बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर आए थे. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. नन्दू के आकस्मिक मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.