बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा - मगध मेडिकल कॉलेज

गया में युवक की करंट लगने से मौत (Youth dies due to electrocution) हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया. वे जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर

गया में युवक की करंट लगने से मौत
गया में युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Apr 6, 2022, 10:37 PM IST

गया:बिहार के गया में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो (youth died in Gaya) गई. युवक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रहा था. मकान के ऊपर 11 हजार वोल्ट की तार थी. जिसकी चपेट में युवक आ गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मुआवजे के लिए परिजनों का हंगामा:हादसा गुरुआ (Gurua Police Station) थाना के रामनगर गांव में हुआ है. मृतक मजदूर की पहचान सेनीचक गांव निवासी छोटू दास पिता योगेंद्र दास के रूप में हुई है. वह एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था. तभी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव को हाथ लगाने नहीं दिया.

आश्वासन के बाद माने परिजन: पुलिस ने परिजनों को समझाने का काफी देर तक प्रयास किया लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. हालांकि बाद में पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद परिजन मान गए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज (Magadh Medical college) अस्पताल भेज दिया. इधर, करंट से मजदूर की मौत पर बसपा के विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही जिला प्रशासन से चार लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details