गया : बिहार के गया में एक युवक की आहर में डूबने से मौत हो गई (Youth dies due to drowning in Gaya) है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी बीच वहीं पर किसी ने पुलिस के पहुंचने की बात कह दी. इसके बाद सभी भागने लगे. इस बीच एक युवक भागने के क्रम में आहर में कूद गया. आहर में डूबने से युवक की मौत हो गई. बुधवार की सुबह में उसकी लाश आहर से मिली.
ये भी पढ़ें - गया में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, निवर्तमान पार्षद पर भी FIR
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा :यह घटना गया जिला अंतर्गत गुरुआ थाना के जलपा गांव की है. युवक की आहर में डूबने से मौत की सूचना के बाद गुरुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इधर यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि युवक शराब पी रहा था. वहीं ग्रामीण इसी तरह की बात बता रहे हैं.
मामा के गांव आया था मृतक :मृतक की पहचान आमस के खैरा खुर्द निवासी शिव कुमार यादव के 28 वर्षीय पुत्र मनोज यादव के रूप में की गई. सूत्रों के अनुसार, गुरुआ के जलवा गांव में एक शराब धंधेबाज के घर में मनोज यादव शराब पी रहा था. इस बीच किसी ने पुलिस के आने की शोर मचा दी, उसके बाद शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में मनोज पुलिस का नाम सुनते ही शराब अड्डे के पास पानी से भरे आहर में कूद गया, जिसके बाद किसी ने बाहर निकलते नहीं देखा. बुधवार की सुबह पुलिस ने आहर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
''आहर से युवक का शव मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. वहीं, परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी. जिस गांंव के आहर में डूबने से युवक की मौत हुई है. वहां पुलिस नहीं गई थी.''- अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गुरुआ
बिहार में शराबबंदी :बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद यहां शराब पीने के मामले बढ़ते जा रहे हैं.विपक्ष शराबबंदी के बाद भी बिहार में अवैध रूप से शराब का धंधा चलने का आरोप लगता रहा है. प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी इलाके से शराब बरामदगी की खबरें आती रहती हैं. बता दें कि इस साल मद्य निषेध कानून में संशोधन कर पहली बार शराब पीने वालों को पकड़े जाने पर जुर्माना लेकर छोड़ने का प्रावधान किया गया है.