बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: टिकारी के बाजीतपुर में कोरोना से एक युवक की मौत, प्रशासन ने गांव को किया सील - युवक की मौत

गया के बाजीतपुर गांव में कोरोना से युवक की मौत हो गई. जबकि उसका भाई संक्रमित मिला है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

1
1

By

Published : May 1, 2021, 5:10 PM IST

Updated : May 1, 2021, 5:20 PM IST

गया: टिकारी थाना क्षेत्र के बाजीतपुर (महमन्ना) गांव में कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद गांव को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

कोरोना से युवक की मौत, भाई भी हुआ संक्रमित
जानकारी के अनुसार, बाजितपुर (महमन्ना) गांव में 36 वर्षीय युवक की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गई थी. मृतक का भाई कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें:कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले

इससे पहले एक साथ 14 मरीज मिलने पर कुसाप गांव की गलियों को बैरेकेडिंग कर सील किया जा चुका है. कंटेनमेंट जोन के लोगों से जारी गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई है. संक्रमितों को होम आइसोलेट में रहने का कहा गया है.

400 लोग दें चुके है कोरोना को मात
प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को हुए कोरोना जांच में इलाके के 40 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया. वहीं अब तक 400 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

Last Updated : May 1, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details