गया: बिहार के गया में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. युवक खेत में खाद डालने गया था इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत पतेड़ मंगरावा पंचायत के लोढ़िया गांव निवासी अनिल यादव के 18 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है. जो एक छात्र था और अपने ननिहाल गया था.
पढ़ें-Gaya News : खेत में पटवन डाल रहा था किसान, अचानक मौत बनकर लगा बिजली का करंट
मामा के साथ खेत गया था युवक: बता दें कि 18 वर्षीय इंद्रजीत कुमार अपने ननिहाल टनकुप्पा थाना अंतर्गत आंध्र गांव गया था. ननिहाल में जाने के बाद वह अपने मामा के साथ खेत पर चला गया. खेत में मामा के साथ मिलकर वह फसल में खाद डालने का काम कर रहा था. इसी क्रम में वह अचानक बिजली प्रवाहित गिरे तार पर चढ़ गया. इस घटना में बिजली के करंट से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: वहीं इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो कोहराम मच गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक इंद्रजीत कुमार के पिता अनिल यादव गुजरात में रहकर काम करते हैं. इंद्रजीत पढ़ाई कर रहा था और इस क्रम में अपने ननिहाल जाकर खेत में मामा की मदद कर रहा था. इसी दौरान यह बड़ी घटना घट गई. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना होती है. फिलहाल परिजनों में मातम का माहौल है.