गया: बिहार के गया में बिजली के करंट से युवक की मौत (Youth died due to electrocution) हो गई. मृतक घर का इकलौता चिराग था, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के लाट गांव में की है. परिजनों के मुताबिक युवक खेत में धान का पटवन करने गया था. इस बीच बिजली के करंट की चपेट में आ गया.
पढ़ें-चापाकल की बोरिंग के दौरान हादसा, हाई वोल्टेज तार को छू गया पाइप, एक युवक की मौत
खेत में मिला युवक का शव: धनगाई थाना क्षेत्र के लाट गांव में युवक अपने खेत में पटवन करने गया था. जानकारी के अनुसार मृत युवक लाट गांव का रहने वाला था. जिसकी पहचान नारायण सिंह भोक्ता के इकलौते 26 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर सिंह भोक्ता के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया कि वह अपने खेत के बधार में धान की पटवन करने गया था. इसी बीच करंट प्रवाहित बिजली की तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा बुरा हाल है.
धनगांव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव:घटना की सूचना मिलने पर धनगाई थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. भाजपा के पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर प्रसाद ने स्थानीय पदाधिकारियों से पीड़ित परिवार के लिए समुचित मुआवजे की मांग की है.
पढ़ें-शाम को नवजात बेटे के छठी का था कार्यक्रम, सुबह पिता की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत