बिहार

bihar

By

Published : Sep 19, 2020, 11:58 AM IST

ETV Bharat / state

गया: नहर में डूबने से युवक की मौत, घर में पसरा मातम

जिले में नहर में डूबने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है.

youth die due to drowning in canal
नहर में डूबने से युवक की मौत

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया खुर्द गांव में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई. युवक कुछ साथियों से साथ नहर में नहाने गया हुआ था. इस दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणो ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
मजदूरी कर परिजनों का भरता था पेट
इस घटना में मृतक की पहचान तेतरिया खुर्द गांव के जानकी मांझी के 27 वर्षिय पुत्र राजकुमार मांझी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक राजकुमार माझी के परिजनों को कहना है कि राजकुमार दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाता था. इसकी मौत से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है.
अत्येन्ष्टि योजना के तहत दी गई सहायता राशि
जिले के मुखिया प्रतिनिधत्व अखिलेश मेहता ने मृतक के घर पहुंचकर शोक जताते हुए कबीर अत्येन्ष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया दिया. इसके साथ ही 20 हजार और देने की बात कही है. वहीं स्थानीय विधायक समता देवी ने मृतक के घर जाकर शोक संवेदना जताई और आपदा के तहत सरकार से चार लाख मुआवजा राशि दिलाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details