बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - सड़क हादसे में युवक की मौत

गया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक विजय मंडल टेलीफोन के तार को अंडरग्राउंड करने का काम करते थे.

gaya
युवक की मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 9:52 PM IST

गया (इमामगंज): बांकेबजार प्रखंड अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के चौगाईं टोला मकदा के युवक की सड़क हादसे में झारखंड में मौत हो गई. वो गुमला जिले के घाघरा थाने के देवासी गांव में सड़क किनारे टेलीफोन के तार को अंदरग्राउंड कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही बाइक की चपेट में आ गए.

परिजनों में कोहराम
इस हादसे में स्थानीय बाइक चालक की भी मौत हो गई. मृतक की पहचान मकदा गांव के रहने वाले 36 वर्षीय विजय मंडल के रूप में हुई है. घटना गुरुवार दोपहर की है. शव को गुमला जिला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मकदा गांव लाया गया. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

क्या कहते हैं मुखिया
स्थानीय मुखिया मिथिलेश साव ने बताया कि मृतक विजय मंडल टेलीफोन के तार को अंडरग्राउंड करने का काम करते थे. करीब 10 दिन पूर्व कुछ मजदूरों के साथ इसी काम को लेकर गुमला गए थे. गुरुवार दोपहर गुमला जिले के घाघरा थाना अंतर्गत देवासी गांव में सड़क किनारे तार अंडरग्राउंड कर रहे थे. इसी बीच वह बाइक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

बाइक सवार की मौत
इस हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई है. मृत बाइक सवार उसी क्षेत्र के रहने वाले आदिवासी समाज से हैं. मुखिया मिथिलेश साव ने मृतक के परिजनों को मकदा गांव में कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार दिए हैं. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में सन्नाटा पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details