बताया जाता है कि बुधवार सुबह पुलिस ने रिक्शा चालक 17 वर्षीय चूहा पासवान का शव रामशिला पहाड़ से बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम करवाने डेल्हा थाना के एसएचओ अरुण महतो खुद आये थे. हालांकि मीडिया से ऑन कैमरा बात करने को वे तैयार नहीं हुए. ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि पतंग लूटने के क्रम में इसका पैर फिसला और पहाड़ो से रगाड़ते हुए नीचे गिर गया. इस दौरान युवक की मौ हो गई.
पुलिस के बयान से परिजनों को संदेह
वहीं, एसएचओ से ये पूछने पर कि आप इतने दावा से कैसे कहेंगे पतंग लूटने के क्रम पहाड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है? इसपर एसएचओ ने कहा कि मृतक युवक के हाथ मे ढेर सारा पतंग वाले धागा लिपटा हुआ था और शव पहाड़ के जिस ओर मिला उधर पहाड़ सीधा खड़ा है. ऐसे में प्रशम दृष्ट्या ये कहा जा सकता है कि युवक की मौत गिरकर हुई है.