बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में डैम से युवक का मिला शव, पुलिस सभ पहलुओं की कर रही जांच - ईटीवी भारत

गया में डैम से शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 36 वर्षीय युगेश भुइयां के रूप में हुई है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर युगेश की मौत कैसे हुई. मृतक घर में अकेला कमाने वाला था. पढ़ें पूरी खबर...

gaya
gaya

By

Published : Oct 6, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:38 PM IST

गया : बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत बरंडी गांव स्थित मधमलकी डैम में जानवर चराने जा रहे ग्रामीणों ने डैम में एक शव देखा (Youth Dead Body Found From Gaya Dam). इसके बाद गांव में अफरा-तफरी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. यह महज हादसा है या कोई और वजह, पुलिस इन सभी बिंदुओं की पड़ताल कर रही है. मृत युवक की पहचान 36 वर्षीय युगेश भुइयां के रूप में हुई है. वह गया जिले के मैगरा थाना के बिकुआ कला का निवासी था.

ये भी पढ़ें - गया: महिला ने खदान में कूदकर की आत्महत्या, घरेलू कलह से तंग आकर दी जान

डैम की मछली की देखरेख करता था युवक :ग्रामीणों के अनुसार करीब 4 महीने से युगेश बाराचट्टी थाना अंतर्गत (Barachatti Police Station) जयगीर पंचायत के बरंडी गांव स्थित मधमलकी डैम में काम कर रहा था. इस डैम में डाले गए मछली की देखरेख करता था. इसके एवज में मछली ठेकेदार द्वारा युवक को छह हजार रुपए महीने मजदूरी के रूप में दी जाती थी. डैम का मछली ठिकेदार इमामगंज निवासी राजकुमार मल्लाह है.

जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस :घटना की जानकारी होते ही बाराचट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. बाराचट्टी थाना की पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. यह घटना डैम में डूबने से हादसा है या कुछ और इसकी पड़ताल में बाराचट्टी की पुलिस कार्रवाई कर रही थी.



इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हम पार्टी के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रूबी देवी भी पहुंची. उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मृतक हमारे क्षेत्र का ही रहने वाला है. वह मजदूरी करने के लिए बरंडी आया था. इसी बीच उसका शव डैम से मिला है.

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details