गया: बिहार के गया में युवक ने आत्महत्या कर ली. प्रेमिका की वजह से उसकी पत्नी और मां घर छोड़कर चली गई. अकेलापन और हताशा में उसने बीती देर अपनी जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने मां के व्हाट्सएप पर मैसेज लिखा कि मेरे जाने के बाद तुम घर जरूर लौटोगी. मैसेज लिखने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. मृतक की बेटी का कहना है कि वह सब लोग पापा का घर छोड़कर चले गए थे. इसी कारण उन्होंने ये कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: Gaya Crime : महिला के साथ पड़ोसी कर रहे थे मारपीट, बीच-बचाव करने आए आए बेटे को पहुंचाया अस्पताल
अकेलेपन में शख्स ने की खुदकुशी:यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर बाजार के रहने वाले एक युवक ने सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान फतेहपुर बाजार निवासी मदन पांडे के रूप में हुई. गुरुवार की सुबह को इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने उसके परिजनों को दी.
प्रेमिका की वजह से टूटा था घर: बताया जाता है कि प्रेमिका की वजह से यह भरा-पूरा घर तबाह हो गया. जानकारी के अनुसार फतेहपुर बाजार के मदन पांडे का परिवार हंसी खुशी के साथ चल रहा था. इसी बीच मदन पांडे की जिंदगी में उसकी प्रेमिका की एंट्री हुई. प्रेमिका की एंट्री होने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे घर छोड़ कर चले गए. पत्नी अपने मायके बच्चों को लेकर चली गई. वहीं इसके कुछ दिन बाद उसने अपनी मां के साथ भी लड़ाई कर ली, जिसके बाद वह भी अपने बेटे का घर छोड़ कर चली गई.
"पापा किसी लड़की के साथ थे. वो उनको कहती थी कि सबको मार दो. उसी के लिए पापा हमलोगों से झगड़ा करते थे और मारपीट करते थे. जिस वजह से हमलोग घर छोड़कर चले गए. बाद में पैसे लेकर उस लड़की ने भी पापा को छोड़ दिया"- रोशनी कुमारी, मृतक की पुत्री
पैसे लेने के बाद प्रेमिका ने भी छोड़ दिया साथ: वहीं, इस प्रकरण के बीच में ही प्रेमिका से भी मदन पांडे की अनबन हो गई. 40 वर्षीय मदन पांडे से प्रेमिका ने रुपये की मांग की. एक अच्छी खासी रकम उसके द्वारा प्रेमिका को दे दी गई लेकिन इसके बाद प्रेमिका ने भी उसका साथ छोड़ दिया और छोड़कर चली गई. इस तरह सभी का साथ छूट जाने से मदन पांडे हताश था. इसका नतीजा ये हुआ कि बीती रात उसने अपनी जान दे दी.
व्हाट्सएप पर अपनी मां को लिखा था मैसेज:सुसाइड से पहले उसने अपनी मां को व्हाट्सएप पर लिखा था, 'मेरे मरने के बाद घर को तुम जरूर लौटोगी मां.' उधर, इस तरह की घटना के बाद फतेहपुर के लोग सन्न हैं. वहीं फतेहपुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. फतेहपुर पुलिस का कहना कि मामले में छानबीन करते हुए कार्रवाई की जा रही है.