बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - बीडीओ आनंद प्रकाश

मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप कर दिया गया है. पुलिस हत्या को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही घटना स्थल की बारीकी से जांच कर मामले का उद्भेदन करने का प्रयास किया जा रहा है.

gaya
gaya

By

Published : May 20, 2020, 8:51 PM IST

गया:वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित रुदई मोड़ के निकट खेत में बुधवार की सुबह में एक शव बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. शव की पहचान महदेवा निवासी लखन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र रामभजन चौधरी उर्फ गुड्डू के रूप में की गई. मृतक की हत्या गला रेत कर की गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार गुड्डू पास के गांव हंसरा में ताड़ी बेचता था. रात को घर जाने के समय घात लगाये हमलावरों ने रुदई मोड़ के निकट खेत में उसे दबोच लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि, गुड्डू ने खुद को बचाने का प्रयास भी किया इस घटना में हाथ और शरीर का अन्य हिस्सा घायल हो गया. आशंका है कि हमलावरों की संख्या अधिक रहने पर उसकी हत्या कर अपराधी फरार हो गये. दो वर्ष पहले ही गुड्डू के पत्नी की मौत हो चुकी है.

अनाथ हुए बच्चों के लिए गुहार
ऐसे में मृतक के तीनों बच्चे (क्रमश: 10,8,6 वर्ष के )अनाथ हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरा परिवार का रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने अनाथ बच्चों के सहारा के लिए गुहार लगाया है. बीडीओ आनंद प्रकाश ने कहा कि मृतक के परिजन ऑनलाईन आवेदन करेंगे जिसके बाद पारिवारिक लाभ की राशि दी जाएगी. वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया की मृतक के बहनोई अशोक चौधरी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details