गया:जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला गजाधर बिगहा कल्याणपुर का है. बताया जा रहा है कि लोगों ने युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीटा. जिस कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक का नाम अर्जुन मांझी बताया जा रहा है. वह भूटान में रहकर कपड़ा बेचता था. कुछ दिनों के लिए वह अपने घर आया हुआ था. बीती रात उसके कुछ दोस्त उसे बुलाकर ले गए और सुबह में उसका शव बरामद हुआ.
गया: युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीटा, हुई मौत - गया के डेल्हा थाना
मामला गया के डेल्हा थाना का है. मृतक का नाम अर्जुन मांझी बताया जा रहा है. वह भूटान में रहकर कपड़ा बेचता था. कुछ दिनों के लिए वह अपने घर आया था.
चोर समझकर डंडे से पीटा
बताया जा रहा है कि मोहल्ले में बीती रात चोर-चोर का हल्ला हुआ. जिसे सुनकर वहां खड़े चार युवक भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. अर्जुन मांझी भीड़ की गिरफ्त में आ गया. लोगों ने उसे लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा. जिससे उसकी जान चली गई. मौत के बाद लोग इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
परिजनों ने किया हंगामा
शव मिलने के बाद परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में डेल्हा थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस और परिजन मौत के पीछे दोस्तों की साजिश बता रहे हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जिले से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव को देखकर लग रहा है मृतक के साथ मारपीट की गई है. हालांकि, आरोपी का पता अबतक नहीं चल पाया है. छानबीन जारी है.