बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया जंक्शन से साढ़े 13 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार - Nilanchal Express Train

गया जंक्शन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 13 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 6:43 PM IST

गया: रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साढ़े 13 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

'12815 अप नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आकर रुकी. उसी ट्रेन से एक युवक दो बैग लेकर प्लेटफॉर्म पर उतरा. तभी गश्ती के दौरान आरपीएफ जवानों को शक होने की स्थिति में युवक के बैग की जांच की गई. बैग की तलाशी के दौरान 6 पैकेट गांजा बरामद किया गया. जिसका वजन 13 किलो 600 ग्राम था'- एस.सिद्दिकी, आरपीएफ इंस्पेक्टर, गया

साढ़े 13 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

आरपीएफ इंस्पेक्टर एस.सिद्दिकी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गई है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह भुवनेश्वर से ही गांजा को लेकर आ रहा था. गांजे को लेकर उसे बेतिया जाना था. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि गांजा किसके द्वारा दिया गया और किस व्यक्ति को बेतिया में जाकर देना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details