बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : तिलक समारोह में हथियार लहरा रहा था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबोचा - ईटीवी भारत बिहार

गया में एक शख्स को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह तिलक समारोह में इसे चमका रहा था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 10:35 PM IST

गया : बिहार के गया में तिलक समारोह में हथियार का प्रदर्शन करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी कट्टे के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर (Youth Arrest With Pistal In Gaya) लिया. घटना गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है. गिरफ्तार युवक गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत नवडीहा गांव का विनोद कुमार बताया गया है.

ये भी पढ़ें - Gaya News : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला शख्स गिरफ्तार, मर्डर का आरोपी भी अरेस्ट

तिलक समारोह के दौरान हथियार दिखाकर फैलायी दहशत :जानकारी के अनुसार गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत गणेशचक गांव में सत्येंद्र कुमार के भाई का तिलक समारोह चल रहा था. इसी क्रम में अचानक एक युवक पहुंचा और पिस्तौल लेकर प्रदर्शन करने लगा. पिस्तौल का सरेआम प्रदर्शन से तिलक समारोह में उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं लोगों ने लड़के को काबू में किया.

पुलिस पहुंची तो तलाशी में मिला देसी कट्टा :वहीं, इस तरह की सूचना के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद चिन्हित युवक को हिरासत में लिया और फिर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. इस तरह देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है.

''जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत गणेशचक में सत्येंद्र कुमार के भाई का तिलक समारोह चल रहा था. इसी बीच एक युवक ने अचानक हथियार का प्रदर्शन कर दहशत फैला दिया. सूचना के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टे की बरामदगी की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details