बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर आंख में फेविकॉल डालकर की हत्या - दिल दहला देने वाली वारदात

बिहार के गया जिले से रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है. यहां ससुरालवालों ने दामाद की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी. जिसके सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएगे.

युवक की निर्मम हत्या
युवक की निर्मम हत्या

By

Published : Jan 23, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 5:29 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में दिल दहला देने वाली हत्‍या की बड़ी वारदात सामने आई है. जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले में एक युवक की ससुरालवालों ने निर्मम हत्याकर दी है. इस मामले में पुलिस ने पत्नी, ससुर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान सलेमपुर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मुन्ना साव के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:लालू यादव की सेहत को लेकर NDA नेता भी चिंतित, जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि मुन्ना साव को देर रात ससुराल में पत्नी जूही कुमारी ने बुलाया. पत्नी ने अपने पिता सहित अपने प्रेमी के साथ आंख, नाक और मुंह में फेविकोल डालकर मारपीट कर हत्या कर दी. इसके बाद बाइक से शव को बोरे में रखकर ठिकाने पर ले जाया जाने लगा. शव को बाइक से ले जाते वक्त पुलिस की नजर पड़ गई. जिसके बाद सभी आरोपी शव को छोड़कर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर दुर्गा साव, पत्नी जूही कुमारी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

''मुन्ना साव की हत्या पत्नी, ससुर और अन्य व्यक्ति ने नाक, आंख और कान में फेविकॉल डालकर पीट-पीटकर कर दी गई है. इसके बाद बाइक से बोरे में शव को रखकर ठिकाने ले जा रहे थे. तभी पुलिस की गस्ती वाहन की उन पर नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी जूही कुमारी, ससुर दुर्गा साव को गिरफ्तार कर लिया है.''-अविनाश कुमार,थानाध्यक्ष

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया में पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details