बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ओझा-गुनी के चक्कर में युवक की हत्या - गया

जिले के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गुरुवार की देर रात गर्दन काटकर अधेड़ युवक की हत्या कर दी गई.

gaya
गया

By

Published : Oct 2, 2020, 6:23 PM IST

गया (इमामगंज):जिले केबांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गुरुवार की देर रात गर्दन काटकर अधेड़ युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शंकरपुर गांव के 55 वर्षीय नागेश्वर भुइयां के रूप में हुई है. हत्या के आरोपी पड़ोसी रमेश उर्फ भोला भुइयां और उसका परिवार घटना के बाद घर छोड़कर फरार है.

जानकारी के अनुसार, नागेश्वर भुइयां की हत्या धारदार हथियार से गर्दन पर वार करके की गई. शुक्रवार की सुबह लुटुआ थानाध्यक्ष शंकरपुर पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. घटना के संदर्भ में मृतक की रिश्तेदार एतबरिया देवी ने बताया कि नागेश्वर भुइयां की हत्या रात में पड़ोस के ही भोला भुइयां ने टांगी से गर्दन काटकर कर दी. बता दें कि आरोपी भोला भुइयां की पत्नी की मौत करीब एक माह पूर्व हो गई थी. तब से भोला भुइयां ओझा-गुनी का आरोप लगाकर नागेश्वर भुइयां से झगड़ा कर रहा था.

ओझा-गुनी के चक्कर में की हत्या
इधर, लुटुआ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात नागेश्वर भुइयां अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान पड़ोस के भोला भुइयां ने घर में घुसकर उसकी जान ले ली. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. मृतक की रिश्तेदार एतबरिया देवी ने बताया कि आरोपी भोला भुइयां की पत्नी करीब एक माह पूर्व किसी बीमारी से मर गई थी. लेकिन भोला भुइयां ओझा-गुनी का आरोप लगाकर नागेश्वर भुइयां से झगड़ा करता था. कई बार मारपीट पर उतारू हो गया था.

प्रतिशोध में की हत्या
प्रतिशोध में भोला भुइयां और उसके रिश्तेदार विलास भुइयां, केदार भुइयां और सुभाष भुइयां ने गुरुवार की देर रात नागेश्वर भुइयां के घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी बीच नागेश्वर भुइयां जमीन पर गिर गया और दम तोड़ दिया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी भोला भुइयां अपनी पत्नी को अक्सर मारपीट करता था. इस कारण पत्नी बीमार रहती थी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details