बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मायके से नहीं लौटी पत्नी, पति ने तीन बच्चों समेत पिया जहर - क्राइम इन बिहार

पति का नाम सोहन है. वहीं, बच्चे शिवकुमार 12 वर्षीय , राजकुमार 8 वर्षीय और 5 वर्षीय नेपाली है. इनमें सोहन और एक बच्चे की मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर है.

Young man drink poison with his three children

By

Published : Apr 10, 2019, 11:02 PM IST

गया: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मायके से पत्नी के ना लौटने पर पति ने अपने तीन बेटों के साथ जहर पी लिया. इसके बाद पिता और एक पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर है.

मामला बोधगया थाना क्षेत्र के नेवतापुर गांव के महादलित टोला का है. यहां सोहन मांझी ने पत्नी के मायके से ना आने पर एक पति इस कदर आक्रोशित हुआ कि उसने अपने तीनों बच्चों के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली. पति ने जूस में जहर मिलाकर पहले अपने तीनो बेटों को पिलाया, फिर खुद इसे पीकर जीवनलीला का अंत कर लिया.

जानकारी देती मृतक की भाभी

दो की हालत गंभीर
मामले में पिता और एक पुत्र का मौत हो गयी है. अन्य दो बच्चों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में हो रहा है. इनकी हालत गंभीर है. दोनों आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं.

6 महीने पहले हुआ था झगड़ा
मृतक सोहन की भाभी ने बताया कि 6 माह पूर्व पत्नी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद वो अपने तीन बच्चों को ससुराल में ही छोड़कर मायके चली गई थी. तब से सोहन डिप्रेशन में था. वहीं, सोहन ने जूस में सल्फास मिलाकर बच्चों पिलाया और बाकी बचे जूस को खुद पी लिया. बच्चों की उम्र क्रमश: 12 वर्षीय नाम शिवकुमार, 8 वर्षीय नाम राजकुमार और 5 वर्ष नेपाली है. इनमें से एक की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details