गया: बिहार के गया में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गया में कोरोना से एक युवक की मौत (Young man died of corona in Gaya) हो गई. जिले में यह दूसरी मौत कोरोना से दर्ज की गई है. झारखंड के चतरा जिले के 40 वर्षीय युवक की मौत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को हुई है. बताया जाता है कि वह पहले से ही गंभीर रूप से बीमार था. 10 अप्रैल से ही उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. कोरोना से मौत की पुष्टि गया के सिविल सर्जन ने की है.
ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर यात्री बरत रहे लापरवाही, बिना कोरोना टेस्ट कराए बाहर निकल जाते हैं कई लोग
रविवार को मिले 21 नए संक्रमित: गया जिले में रविवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज की इतनी तादाद में मिलने से हड़कंप मच है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 71 हो गई है. इसमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं. वही एक महिला मरीज का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. जिले में कोरोना से दूसरी मौत दर्ज की गई है. इसके पूर्व एक महिला की मौत कोरोना के कारण हुई थी.
चतरा का रहने वाला था मृतकः मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले 40 वर्षीय युवक की मौत हुई है. बताया जाता है कि इसका इलाज शुरू में एक निजी क्लीनिक में चल रहा था. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उक्त 40 वर्षीय युवक पहले से ही डायबिटीज, थायराइड, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से ग्रसित था. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 10 अप्रैल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इस बीच रविवार को उसकी मौत हो गई.
सीएस ने की मौत की पुष्टिः सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले एक 40 वर्षीय युवक की मौत हुई है. बीते 10 अप्रैल से उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. यह पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को गया जिले में 21 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. एक्टिव टोटल केस की संख्या 71 हो गई है. वहीं कोरोना के कुल लगभग 90 मामले अब तक सामने आए हैं.
"कोरोना से झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले एक 40 वर्षीय युवक की मौत हुई है. बीते 10 अप्रैल से उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. यह पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. रविवार को गया जिले में 21 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. एक्टिव टोटल केस की संख्या 71 हो गई है. वही कोरोना के कुल लगभग 90 मामले अब तक सामने आए हैं"- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया