गया: टनकुप्पा थाना क्षेत्र में पत्नी को मनाने में विफल हुए युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है. वहीं बेटे को लटकता देख मां ने भी जहर खाकरजान देने की कोशिश की. हालांकि लोगों की तत्परता से महिला की जान बचा ली गई है. पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल में भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:बगहा: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने लगा ली फांसी
घरेलू विवाद में दी जान
बता दें कि टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गिंजोय खुर्द ग्राम के रहने वाले 33 वर्षीय शिवनाथ कुमार की पत्नी घरेलू विवाद के बाद मायके चली गई. शिवनाथ कुमार ने अपनी पत्नी को काफी मनाया था. लेकिन पत्नी के नहीं मानने पर शिवनाथ ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. शिवनाथ कुमार अहमदाबाद में रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करता था. शिवनाथ की शादी एक साल पूर्व खगड़िया में हुई थी. पत्नी रोजी कुमारी खगड़िया में ही नियोजित शिक्षक की नौकरी करती थी.
ये भी पढ़ें:छपरा : छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
बेटे के शव को देख मां ने भी खाई कीटनाशक दवा
शिवनाथ के शव को देख मां ने भी घर में रखे कीटनाशक दवाई को खाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि लोगों की तत्परता से मां की जान बचा ली गई गई. अचानक घटी घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.