गया: चर्चित दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मानपुर प्रखंड क्षेत्र में हुई पति-पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तारी किया है. जबकि एक अभी फरार है. हत्याकांड का उद्भेन करते हुए एसएसपी ने बताया कि खंजहांपुर में सगे भाई ने 7 हजार रुपए के लिए दोहरे हत्याकांड की साजिश रची थी. मास्टरमाइंड मृतक का सगा भाई आदित्य है.
गया: चर्चित हत्याकांड का खुलासा, 7000 रुपये के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई और भाभी की हत्या - एसएसपी राजीव मिश्रा
बड़े भाई के पैसे देने से मना करने पर छोटे भाई ने 30 अप्रैल को हत्या कर लाश को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फेक दिया. जबकि मृतक की पत्नी सीमा की हत्या घर के बेडरुम में कर दी.
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से हथियार बरामद किए गए हैं. आदित्य और सहयोगी संदीप कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. एक अन्य आरोपित की तलाश जारी है. आरोपितों के पास से स्कूटी, धारदार चाकू, रॉड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस के चाकू और रॉड पर अंगुली के निशान मिले हैं.
पैसा नहीं देने पर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में मृतक के भाई आदित्य ने बताया कि बड़े भाई अभिषेक से पैसे मांगे लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया. इस कारण भाई और भाभी की हत्या की कर दी. अभिषेक को स्कूटी से गया-खिजरसराय मार्ग पर आरओबी के पास ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं, घर पर पहुंच कर भाभी की भी हत्या कर दी.