गया: जिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएए को लेकर जागरूकता सभा की. वहीं, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गया में सीएए के विरोध में जनसभा की. दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर अपना-अपना तर्क रखा.
गया में CAA पर रार, योगी के जागरूकता सभा पर तेजस्वी का वार - gaya caa
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा हम सीएए के समर्थन में आए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है.
डिजाइन फोटो
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा हम सीएए के समर्थन में आए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है. इससे किसी को डरने की जरुरत नहीं है.
तेजस्वी का आदित्यनाथ पर तंज
वहीं, योगी आदित्यनाथ के सभा के कुछ दूरी पर शांति बाग में अनिश्चित कालीन धरना को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश मे लागू हुआ है. लेकिन इसे बिहार में नहीं किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक शरीर मे खून रहेगा तब तक इस काले कानून को लागू नही होने देंगे.