गया:जिले में मानपुर प्रखंड भोरे पंचायत के बूढ़ी गांव में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के समर्थन में रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया. जो कि 23 फरवरी तक चलेगा. यज्ञ में हर दिन हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हो रहे हैं.
गया: CAA के समर्थन में महायज्ञ का आयोजन - yagya in gaya
यज्ञ में अयोध्या, वृंदावन, मथुरा और आरा से कई ऋषि, मुनि और महात्मा पधारे हैं. जो सीएए और एनपीआर के समर्थन में प्रतिदिन भजन, कीर्तन और प्रवचन कर रहे हैं.
देश में फैली है अशांति
यज्ञ में ऋषि, मुनि और महात्माओं ने सीएए के नाम पर भड़काने वाले लोगों को सद्बुद्धि देने की बात कही. ऋषि स्वामी कन्हैया शरण ने कहा कि कुछ लोग ज्ञानियों को भटकाने का काम कर रहे हैं. जिससे देश में अशांति फैल गई है. वहीं, देश की सुरक्षा और अस्मिता से बढ़कर कुछ भी नहीं है. ऐसे में लोगों को सीएए और एनपीआर का समर्थन करना चाहिए.
सीएए के समर्थन में यज्ञ
यज्ञ में अयोध्या, वृंदावन, मथुरा और आरा से कई ऋषि, मुनि और महात्मा पधारे हैं. जो सीएए और एनपीआर के समर्थन में प्रतिदिन भजन, कीर्तन और प्रवचन कर रहे हैं. इस मौके पर श्रद्धालु कलश यात्रा, यज्ञ स्थल परिक्रमा और हवन भी कर रहे हैं.