गया : बिहार के गया में नवरात्र में माता की भक्ति से जेल भी अछूता नहीं रहा. गया सेंट्रल जेल इसका उदाहरण है, जहां नवरात्र कर रहे दर्जनों बंदियों ने सोमवार को माता सिद्धिदात्री की पूजा की और हवन किया. करीब तीन दर्जन बंदी यहां नवरात्र कर रहे थे और फलाहार पर थे. नवरात्र को लेकर गया सेंट्रल जेल में धार्मिक वातावरण बना रहा. सोमवार को दशहरे पर्व के नौवें दिन बंदियों ने माता सिद्धिदात्री की पूजा की, हवन पूजन किया और मां से आशीर्वाद मांगा.
ये भी पढ़ें - अनोखी मिसाल : पूजा करने वाले सभी हिंदू पर आयोजन समिति में मुस्लिम होते हैं अध्यक्ष
गया सेंट्रल जेल में माता दुर्गा की पूजा :दुर्गा पूजा को लेकर जेल को सजाया गया था. यहां बंदियों ने लगातार 9 दिन तक पूजा अर्चना की. जिससे जेल का पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. बंदियों के बीच माता के जयकारे गूंजते रहे. जेल परिसर के समीप रहे मंदिर में कई बदियों के द्वारा कलश की स्थापना की गई थी. वहीं दर्जनों बंदी फलहार पर भी थे.
महिला बंदियों ने भी किया नवरात्र :आधा दर्जन से अधिक महिला बंदियों ने नवरात्र किया. जेल में रहकर माता के प्रति अपनी आस्था दिखाई. वहीं, पुरुष बंदियों ने भी माता की पूजा अर्चना की. इस दौरान बंदियां ने मां दुर्गे से गलतियों के लिए क्षमा याचना की. वहीं, सुखमय जीवन की भी कामना की.
जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था :दुर्गा पूजा जैसे पर्व को लेकर बदियों के नवरात्र करने के बीच जेल प्रशासन द्वारा कई तरह की व्यवस्था कराई गई थी. जेल प्रशासन द्वारा बंदियां को लगातार फलाहार की व्यवस्था की गई. वहीं, पूजन सामग्री भी प्रदान किए गए. जेल प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से भक्तिमय वातावरण के बीच बंदियों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना लगातार 9 दिन तक की. सोमवार को माता सिद्धिदात्री की पूजा हुई और हवन पूजन किया.
''दर्जनों बंदियों ने नवरात्र किया था. बंदियों के नवरात्र को लेकर जेल प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई थी. उनके लिए फलाहार समेत कई सुविधा दी गई. दुर्गा पूजा के नौवे दिन बंदियों ने भक्ति के साथ हवन पूजन किया.''-विजय कुमार अरोड़ा, जेल अधीक्षक, केंद्रीय कारा गया